खितौला/जबलपुर। दीपावली के पर्व पर पूरा परिवार काम पर लगा था और बच्चे मौज मस्ती कर रहे थे और अचानक खबर पहुॅची की मासूम को झूले की रस्सी ही उसकी मौत का फंदा बन गई खबर सुनते ही पूरा परिवार बच्चे की तरफ दौडा तब तक देर हो चुकी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसलपुर निवासी राघवेन्द्र पालीवाल का पुत्र हर्षित उम्र 10 वर्ष की घर पर ही झूला झूलते समय बच्चे के गले में रस्सी फंस गई जिसके चलते मासूम की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिये सिहोरा अस्पताल भेजा।
बताया जाता है कि हर्षित पालीवाल सिहोरा के मिस्पा मिशन स्कूल में कक्षा चौथी में पढता था जो कि कक्षा का होनहार छात्र था। धनतेरस में पूरा परिवार दीवाली की तैयारी में जुटा था वहीं उपर के कमरे में कुछ बच्चे झूला झूलने का खेल रहे थे तभी अचानक कुछ बच्चे दौडकर घरवालों को खबर दी की हर्षित के गले में झूला की रस्सी फंस गई तभी बच्चे की दादी दौडकर कमरे में गई तब तक बच्चे की सांसें थम चुकी थीं।
