नईदिल्ली। पाकिस्तान के प्रमुख अखबारों ने बिहार चुनावों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा की हार की खबरों को सोमवार को पहले पन्ने पर प्रमुखता से जगह दी जहां चुनाव प्रचार के दौरान पाकिस्तान एक बड़े मुद्दे के तौर पर बना रहा और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस संबंध में बयान भी दिया था कि बिहार में भाजपा हारी तो पाकिस्तान में पटाखे फोड़े जाएंगे।
बिहार के महत्वपूर्ण चुनावों में भाजपा की करारी हार के एक दिन बाद पाकिस्तानी अखबारों के संपादकीय और आलेखों में लिखा गया कि पाकिस्तानी गायकों के खिलाफ प्रदर्शन और बड़े मुस्लिम भारतीय फिल्मी सितारों को पाकिस्तान जाने की सलाह के बीच पाकिस्तान की विधानसभा चुनावों में बहुत दिलचस्पी थी।
द डॉन अखबार ने बिहार स्टील्स मोदीज फायरक्रेकर्स शीर्षक से खबर में लिखा, मोदी की गायों की राजनीति घास चरने चली गयी और बिहार ने गोमांस खाने के मुद्दे पर मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओं को लगाने के उनकी पार्टी के अभियान के विरुद्ध जबरदस्त जनादेश दिया है।
द न्यूज इंटरनेशनल ने पहले पन्ने पर मोदीज बीजेपी बाइटस द डस्ट इन बिहार फॉर इटस एक्स्ट्रीमिज्म शीर्षक से खबर दी, भारत में नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद पनप रही कट्टरता और धार्मिक असहिष्णुता को झटका लगा क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा।
अखबार के संपादकीय में लिखा गया कि चुनावों में भाजपा नीत गठबंधन की हार पिछले कुछ महीने में भारत से आई पहली अच्छी खबर है। लेख के मुताबिक, कश्मीर में पाबंदी, सीमापार गोलीबारी, गोमांस पर पाबंदी, धार्मिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा, पाकिस्तानी गायकों, खिलाड़ियों और राजनयिकों के खिलाफ प्रदर्शन और बड़े मुस्लिम भारतीय फिल्मी सितारों को पाकिस्तान लौटने के लिए कहना मोदी के नए चमकते भारत की कसौटी बनने लगे।
दक्षिणपंथी विचारों वाले अखबार द नेशन ने मोदी सफर्स ब्लो इन की स्टेट इलेक्शन शीर्षक से लिखा कि मोदी ने एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय चुनाव में हार स्वीकार ली है। यह परिणाम प्रधानमंत्री की जीतने की अपील के लिए बड़ा झटका रहा। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून समेत अन्य अखबारों ने भी इसी तरह की खबरें और लेख प्रकाशित किये हैं।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ने भी भाजपा की हार को तवज्जो दी है। अधिकतर चैनलों ने खबर दी कि अल्पसंख्यकों पर हमलों के जरिये डर का माहौल पैदा करने और राजनीति के साथ धर्म को मिलाने की भाजपा की सियासत की वजह से उसे बिहार में हार का सामना करना पड़ा।
