नई दिल्ली। वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर एक बार फिर पूर्व सैनिकों और सरकार के बीच टकराव के आसार दिखाई दे रहे हैं। पूर्व सैनिकों ने सरकार की तरफ से दिए गए वन रैंक वन पेंशन की पेशकश को ठुकरा दिया है और आज से इसके विरोध में देशभर के पूर्व सैनिकों ने अपने पदक लौटाने का ऐलान किया है। पूर्व सैनिक आज इंदिरा गांधी हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के बाहर अपने पुरस्कार लौटाएंगे।
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से वन रैंक वन पेंशन का नोटिफिकेशन शनिवार को ही जारी किया गया था लेकिन पूर्व सैनिकों ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि किसी जूनियर को उसके सीनियर से अधिक पेंशन मंजूर नहीं है। दूसरी तरफ सरकार ने दो टूक जवाब दे दिया है कि जितना हो सकता था सरकार ने उतना दिया है इससे ज्यादा मांग नहीं मानी जा सकती है। गौरतलब है कि देश में 24 लाख पूर्व सैनिक और 6 लाख सैनिकों की विधवा हैं जिन्हें इसका लाभ मिलना है।
