भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय मामलों में दखल देना मप्र के भाजपा नेताओं का पुराना शगल है। कैलाश विजयवर्गीय के बाद अब मप्र भाजपा के प्रवक्ता एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को नमक हराम कहा है। इससे पहले विजयवर्गीय ने उन्हें कुत्ता बताया था।
भोपाल जिले की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने बिहार विधानसभा चुनावों में हार के लिए शत्रुघ्न को दोषी ठहराया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में बीजेपी सांसद शत्रुघ्न के बयानों के कारण हारी है। शत्रुघ्न सिन्हा खुद को खुदा समझने वाले और नमक हराम नेता हैं। शत्रुघ्न को अगर लालू प्रसाद यादव से मिलना ही था, तो सांसद बनने के पहले ही लालू से मिल लेते।
ग्वालियर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने कहा है कि परिवार का कोई सदस्य नाराज होता है, तो वह इस तरह की बयानबाजी करता है। झा ने कहा कि शत्रुघ्न बिहार चुनावो में हार से नाराज हैं, इसलिए ऐसी बयानबाजी सामने आ रही है।
