धार। बदनावर के आतिशबाजी मार्केट में अचानक आग लग गई। इस भीषण अग्निकांड में 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। करोड़ों का माल स्वाहा हो गया, परंतु समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
बदनावर के रामलीला मैदान में मंगलवार देर शाम आग लग गई। जिससे पटाखों की तेज आवाज और एक के बाद एक दुकानों में फैलती आग से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। आग लगने से मैदान में ग्राहकों और दुकानदारों की भागदौड़ मच गई।
हालांकि, वहां मौजूद दमकल की दो गाड़ियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस हादस में कोई जनहानि की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता, तो पास की दुकानें भी चपेट में आ सकती थीं। इस हादसे में पटाखा दुकानदारों का भारी नुकसान हुआ है।