नयी दिल्ली। बिहार की हार के बाद मोदी सरकार अपनी ही पार्टी में घिर गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने शाह को निशाने पर ले लिया है और मोदी की समस्याएं बढ़ा दीं हैं। मोदी केंप की ओर से सबकुछ सामान्य करने के लिए वित्तमंत्री अरुण जेटली खुद मुरली मनोहर जोशी के घर पहुंचे परंतु मात्र 20 मिनट में ही वापस भी लौट गए।
जानकारी के मुताबिक, पार्टी की कोशिश नाराज चल रहे नेताओं की चौकड़ी से मुलाकात कर उनकी बातों को सुनने और नाराजगी को दूर करने की है लेकिन जिस तेजी से जेटली मुरली मनोहर जोशी के घर के अंदर गये और बाहर निकले, ऐसा कुछ फिलहाल होता दिख नहीं रहा। हालांकि, पार्टी ने कोई बयान नहीं दिया है और न ही वित्त मंत्री जेटली ने ही कुछ कहा।