नरसिंहपुर। बैंक आफ इंडिया के करेली स्थित एक एटीएम ने पैसे निकालने गए युवक को इस कदर करंट का झटका दिया कि युवक जमीन पर जा गिरा।
पीड़ित युवक यदूनंदन सुदगैया ने बताया कि वो घर के काम के लिए पैसे निकालने पास ही के एटीएम गया था। एटीएम जाकर जब उसने मशीन में कार्ड डाला तब तक सब ठीक था लेकिन जैसे ही उसने पासवर्ड डालना शुरू किया तो उसे बिजली का जोरदार झटका लगा। झटका लगने के बाद वो जमीन पर गिर गया। एटीएम से पैसे निकालने आए बाकी लोगों ने उसे संभाला और बाहर सीढ़ियों पर बैठाया। अब बैंक इस मामले की छानबीन कर रहा है।
