भोपाल। राजधानी में रहने वाले कर्मचारियों को लोक सेवा गारंटी के तहत अब दो लाख रुपए चिन्हित बीमारियों के लिए दिए जाएंगे। अभी तक योजना का लाभ केवल बीपीएल परिवारों को मिलता था। स्वास्थ्य विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
इसके लिए व्यक्ति को लोक सेवा केन्द्र में आवेदन करना होगा। लोक सेवा गारंटी योजना के तहत आवेदन का निराकरण 10 दिन के अंदर किया जाएगा। निर्धारित समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण नहीं होने पर प्रथम अपील संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाओं को की जा सकती है। प्रथम अपील का निराकरण 15 दिन में किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने बताया कि अब तक गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को योजना का लाभ मिलता था।