अलीराजपुर। किसानों का पैसा अब सरकारी बैंकों में भी सुरक्षित नहीं रह गया है। पीएनबी के ब्रांच मैनेजर ने एक किसान के खाते से 1 लाख रुपए उड़ा लिए। जब किसान को पता चला तो उसे बातों में बहलाने की कोशिश की।
दरअसल अलीराजपुर के पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व मैनेजर रमेशचंद्र राठौड़ पर कैलाश नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। कैलाश का आरोप है कि रमेशचंद्र ने धोखे से उसके अकाउंट से 1 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए हैं। इसका पता उसे तब चला जब उसने अपनी पासबुक में एंट्री करवाई।
इस बात की शिकायत जब उसने मैनेजर से की तो उसने कैलाश को पैसे किसी और को देने की बात कही। साथ ही पैसे वापस करने का भी आश्वासन दिया जब काफी दिन तक कैलाश के अकाउंट में पैसे वापस नहीं आए तो वो फिर रमेशचंद्र के पास गया। फिर गोलमोल जवाब पाने पर परेशान कैलाश ने अलीराजपुर थाने में रमेशचंद्र राठौड़ और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
एसपी कुमार सौरभ का कहना है कि पहली नजर में यह पूरा मामला धोखाधड़ी का ही लगता है। पुलिस जांच में बैंक अकाउंट स्टेमेंट और बाकी दस्तावजों की जांच करने के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच पाएगी। अगर धोखाधड़ी का मामला सही पाया जाता है तो पुलिस पूर्व बैंक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
