भारतीय जीवन बीमा निगम अब अपने समस्त पॉलिसी भुगतान NEFT भुगतान पद्धति के माध्यम से करने लगा है। आपकी पॉलिसी के अंतर्गत होने वाले सभी भुगतान NEFT के माध्यम से सीधे आपके बैंक खाते मे पहुंच जायेंगे। इसके लिये आपको अपने बैंक खाते की जानकारी एलआईसी को देनी होगी ताकि NEFT के द्वारा आपको भुगतान प्राप्त हो सके। NEFT के बारे मे जानकारी नीचे बतायी गयी है। आपको बस NEFT का फॉर्म अपने निरस्त किये हुये चेक (जिस पर आपका नाम, खाता नम्बर एवं आईएफएस कोड लिखा हो) या बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति (जिस पर आपका नाम, खाता नम्बर एवं आईएफएस कोड लिखा हो) अपनी शाखा ने जमा करना है। यह एक अहम प्रक्रिया है जिसे करना आवश्यक है क्योंकि भारतीय जीवन बीमा निगम ने अब चेक के माध्यम से भुगतान करना बन्द कर दिया है।
बीमा धारकों/ दावेदारों के अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
मेंडेट फॉर्म मे सभी जानकारी सही सही भरना आवश्यक है। एक मेंडेट फॉर्म में आप अपनी 6 पॉलिसीयों में बैंक खाते की जानकारी जुडवा सकते हैं।
पूर्ण और सही भरे हुये मेंडेट फॉर्म को किसी भी शाखा में जमा करा सकते हैं, जहाँ बीमा धारक की कम से कम एक पॉलिसी चल रही हो।
मेंडेट फॉर्म के साथ अपने निरस्त किये हुये चेक (जिस पर आपका नाम, खाता नम्बर एवं आईएफएस कोड लिखा हो) या बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति (जिस पर आपका नाम, खाता नम्बर एवं आईएफएस कोड लिखा हो) जमा कराना आवश्यक है।
हितलाभ मिलने की नियत तिथि से 2 दिन के अन्दर अगर भुगतान प्राप्त ना हो तो, तुरंत शाखा में सम्पर्क करें जहाँ NEFT मेंडेट फॉर्म किया गया हो।
भुगतान मिलने की तिथि पर पॉलिसी धारक का खाता चालु होना आवश्यक है।
मेंडेट फॉर्म जमा करने से पहले पॉलिसी धारक यह सुनिश्चित कर लें किस उनका खाता जिस बैंक में है उसमें NEFT की सुविधा उपलब्ध है।
बीमा धारक/ दावेदार का नाम पॉलिसी और बैंक खाते मे एक सा होना चहिये.
भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा NRI खातों मे भुगतान अभी नही किया जा रहा है, इसलिये NRI खाता नहीं दें।
नये खाते में भुगतान प्राप्त करने के लिये नया मेंडेट फॉर्म जमा करें।
मेंडेट फॉर्म डाउनलोड करने के लिये यहाँ क्लिक करें