ISIS के काफिले पर हवाई हमला

नईदिल्ली। इराकी वायु सेना ने रविवार को पश्चिमी प्रांत अनबार से गुजर रहे आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के शीर्ष नेता अबु बकर अल बगदादी के काफिले पर हवाई हमले किए। सेना ने बताया कि हालांकि हमले में बगदादी का क्या हुआ अब तक पता नहीं चल सका है।

सेना की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया है, "इराकी वायु सेना सीरिया की सीमा से लगे कैम कस्बे के नजदीक कर्बला के इलाके से गुजर रहे आतंकवादी अबु बकर अल बगदादी के काफिले पर हवाले हमले करने में सफल रही है।"

वक्तव्य में कहा गया है कि जब हमला हुआ उस समय बगदादी कर्बला इलाके में एक बैठक में हिस्सा लेने जा रहा था। अभी यह पता नहीं चल सका है कि बगदादी हमले में मारा गया या घायल हुआ।

एक प्रांतीय सुरक्षा सूत्र ने हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि खुफिया सूचना के आधार पर ये हवाए हमले किए गए और हमले में आईएस के कम से कम 15 आतंकवादियों की मौत हुई है, जिसमें आईएस के कई वरिष्ठ नेता थे।

बगदादी सीरिया, इराक से लेकर लीबिया, यमन और अफगानिस्तान तक तेजी से फैल चुके आतंकवादी संगठन आईएस का शीर्ष नेता है। बगदादी ने 2014 में खुद को खलीफा घोषित किया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!