नईदिल्ली। रंगीन मिजाजी के लिए कुख्यात हो गई राधे मां के खिलाफ देश भर में कई मामले दर्ज हैं परंतु उनकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है। टीवी अभिनेत्री डॉली बिंद्रा ने खुलासा किया है कि भाजपा का एक मंत्री विजय सांपला राधे मां के खिलाफ होने वाली कार्रवाई को रोक रहा है।
बिंद्रा ने आरोप लगाया कि राधे मां के खिलाफ मुंबई से लेकर पंजाब तक कई मामले दर्ज हैं। कई थानों में शिकायतें भी दर्ज है, इसके बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं होना इस बात के संकेत हैं कि उसे कोई बचा रहा है। उन्होंने दावा किया कि राधे मां को मंत्री विजय सांपला ही बचा रहे हैं।
इस बारे में मीडिया ने विजय सांपला से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया। मालूम हो कि यह पहली बार हुआ है कि राधे मां मामले में किसी राजनेता का नाम सामने आया हो।
