भोपाल। बीते रोज अनिल धीरूभाई अंबानी समूह के मुखिया अनिल अंबानी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से ऐसे मुलाकात की मानो मप्र के कष्टों को हरने के लिए आ रहे हैं। पहले 70 हजार के सपने दिखाए, फिर घटाकर 46 हजार कर दिए। जाते जाते ऐसी शर्तें थोप गए कि पूरा करना मुश्किल है।
सूत्रों का मानना है कि ग्रुप की ओर से 25 फीसदी रियासत के लिए जोर दिया गया है। यह सुनते ही अफसरों के हाथ-पांव फूल गए।
सूत्रों के मुताबिक अंबानी समूह को मप्र में निवेश के लिए रजामंद करने की कोशिशें पिछले छह महीनों से चल रही हैं। भोपाल में लंबे समय के बाद इतना बड़ा निवेश आने की संभावना बन रही है।
अंबानी समूह की योजनाएं
पीथमपुर में इंटीग्रेटेड लैंड सिस्टम डिफेंस मेन्यूफेक्चरिंग हब।
भोपाल में रोटरी विंग हेलिकॉप्टर मेन्यूफेक्चरिंग इकाई।
पीथमपुर में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में विश्व स्तरीय डाटा स्टोरेज सेंटर।
सोलर पेनल के लिए इनगट व पोलीसिलिकॉन इकाई पीथमपुर में।
सासन विद्युत परियोजना के विस्तार पर 12 हजार करोड़ रुपए निवेश।
भोपाल में प्रबंध संस्थान आईएसबी कैंपस।