भोपाल। रोशनपुरा चौराहे पर जवाहर भवन के सामने धरना देने आए कांग्रेसियों के तंबू भोपाल पुलिस ने उखाड़ डाले। पुलिस का कहना था कि इसकी अनुमति कांग्रेस को प्राप्त नहीं हुई है। कांग्रेसियों ने जैसे तैसे जब्त हुआ तंबू वापस लिया और एमपीसीसी आफिस में जाकर गाड़ लिया। अब कांग्रेस कार्यालय में धरना चल रहा है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पीसी शर्मा के नेतृत्व में आज किसानों की समस्याओं को लेकर रोशनपुरा स्थित जवाहर भवन के सामने धरने का आयोजन किया गया था। पुलिस और प्रशासन ने रोशनपुरा पर कांग्रेस का तंबू लगते देखकर तुरंत उसे उखाड़ दिया। पुलिस व प्रशासन के अफसरों का कहना है कि प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं ली गई है, इसलिए तंबू को हटाया गया है।
तंबू लगाकर धरने की अनुमति नहीं मिलने पर कांग्रेस ने अपना धरना जिला कांग्रेस कमेटी ऑफिस के नीचे जवाहर भवन के कॉरीडोर में ही शुरू कर दिया। पीछे के हिस्से में बड़ा सा बैनर लगाकर किसानों को फसल बीमा का मुआवजा दिए जाने की मांग संबंधी नारा लिखा था और नेता भाषण देकर किसानों की भोपाल सहित प्रदेश में खराब स्थिति को लेकर चिंतित थे।
