3 घंटे तक तारों पर झूलती रही बिजली कर्मचारी की लाश

उज्जैन। महिदपुर में एक बिजली कर्मी की हाईटेंशन लाईन पर काम करते समय सप्लाई चालू हो जाने के कारण मौत हो गई। वहीं घटना के बाद मृतक का शव तीन घंटे तक तारों पर ही लटका रहा बिजली कंपनी की ओर से नहीं आया। अंतत: आक्रोशित हो कर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया।

दरअसल बिजली विभाग का कर्मी जगन्नाथ हाईटेशंन लाईन पर काम कर रहा था। तभी बिजली चालू कर दी गई जिससे जगन्ननाथ करंट की चपेट में आ कर मौत के मुंह में समा गया। वहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जब बिजली विभाग को दी तो पूरे तीन घंटे बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा और न ही शव को तार से नीचे उतारा गया। ये रवैया देखकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने मिलकर सड़क पर चक्काजाम कर दिया. हंगामे के बाद आखिरकार शव को तारों पर से नीचे उतारा गया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर विभाग के कार्यालय पहुंच गए।

कार्यालय पहुंचकर उन्होंने जमकर प्रदर्शन और बाद में पथराव करते हुए दोषी कर्मचारियों को सजा देने की मांग की। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को बुलवाकर ग्रामीणों को हटा दिया। गौरतलब है कि कंपनी की लापरवाही के चलते इस इलाके में चार महीने के अंदर ही चार लोगों की मौत हो चुकी है। जिस वजह से विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!