भोपाल। झाबुआ रतलाम में कांतिलाल भूरिया तो कब तैयारियां कर रहे हैं परंतु एआईसीसी ने आज उनके टिकिट पर मोहर लगा दी। देवास से जयप्रकाश शास्त्री के नाम का मेंडेड जारी किया गया है।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार शाम को आधिकारिक बयान जारी कर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी। भाजपा के आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया के निधन से रतलाम लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है। दिलीप सिंह ने पिछले चुनाव में कांतिलाल भूरिया को ही शिकस्त दी थी। भाजपा ने यहां से दिलीप सिंह भूरिया की बेटी निर्मला भूरिया को उम्मीदवार बनाया है।
देवास विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री तुकोजीराव पवार के निधन की वजह से हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने जयप्रकाश शास्त्री पर अपना दांव लगाया है। भाजपा ने रतलाम की तरह देवास में भी सहानुभूति कार्ड खेलते हुए तुकोजीराव पवार की पत्नी गायत्री राजे को टिकट दिया हैं।
