सरकारी और प्राइवेट कर्मचारियों की नई वेतन दरें

भोपाल। श्रम आयुक्त ने अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर निर्वहन व्यय सूचकांक को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम वेतन दरो के साथ परिवर्तनशील महंगाई भत्ता घोषित किया है। घोषित यह दरे 31 मार्च 2016 तक प्रभावशील रहेगी।

कृषि नियोजन क्षेत्र में कार्यरत अकुशल श्रमिको को अब प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी 187 रुपये प्रतिदिन या 5596 रुपये प्रतिमाह होगा। इसी प्रकार विभिन्न शासकीय विभागो में कार्यरत अकुशल श्रमिको को प्रतिदिन 219 रुपये या प्रतिमाह 6575 रुपये, अर्धकुशल श्रमिक को प्रतिदिन 248 रुपये या प्रतिमाह 7432 रुपये, कुशल श्रमिक को प्रतिदिन 294 रुपये या प्रतिमाह 8810 रुपये, उच्च कुशल को प्रतिदिन 337 रुपये या प्रतिमाह 10110 रुपये होगा।

वही अनुसूचित नियोजनों में कार्य कर रहे अकुशल श्रमिक को प्रतिदिन 253 रुपये या प्रतिमाह 6575 रुपये, अर्धकुशल श्रमिक को प्रतिदिन 286 रुपये या प्रतिमाह 7432 रुपये, कुशल श्रमिक को प्रतिदिन 339 रुपये या 8810 रुपये, उच्च कुशल श्रमिक को प्रतिदिन 389 रुपये या प्रतिमाह 10110 रुपये होगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!