भोपाल। भाजपा ने रतलाम एवं देवास में भाजपा के प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए हैं। रतलाम में निर्मला भूरिया एवं देवास में श्रीमती गायत्री राजे तुकोजीराव पवार का नाम फाइनल किया गया है।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान की मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समिति के अधिकांश सदस्य बिहार चुनाव में व्यस्त होने की वजह से मौजूद नहीं रहें। बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि रतलाम लोकसभा और देवास विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम पर सहमति बन गई हैं। निर्मला भूरिया और गायत्री राजे के नाम पर अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय चुनाव समिति को भेजे जाएंगे, जहां से आधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों का ऐलान होगा।
भाजपा नेता दिलीपसिंह भूरिया के निधन की वजह से रतलाम लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो होना है। दिलीप सिंह भूरिया ने मोदी लहर में कांग्रेस के मजबूत गढ़ में सेंध लगाते हुए कांतिलाल भूरिया को शिकस्त दी थी।
वहीं, देवास विधानसभा सीट पर भी तुकोजीराव पवार के निधन की वजह से उपचुनाव होना है. देवास रियासत के महाराजा और पूर्व मंत्री तुकोजीराव पवार 52 वर्ष की उम्र में इसी साल जून में निधन हो गया था।