ग्वालियर। ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर में दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष के बाद कलेक्टर एवं एसपी ने मौका मुआयना किया व तनाव की स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया।
इस संघर्ष में करीब 10 लोग घायल हो गये, कारों, टैम्पो में तोड़फोड़ की गई। एक कार को पलट दिया गया। पुलिसपार्टी को भी तलवारें दिखाई गईं।
बताया गया कि तनाव बढ़ने पर बिवाद की स्थिति बार-बार बनने से वहां कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस बल भारी मात्रा में तैनात कर दिया गया है। नूरगंज इलाके को पुलिस छावनी बना दिया गया है। कर्फ्यू लगने से माहौल शांत पर तनावपूर्ण हैं। एसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाइश दी और पुलिस अधिकारियों को निर्देष दिये।