भोपाल। रेप के मामले में जेल में बंद आसाराम बापू कैंसर से पीड़ित हैं। इसका खुलासा खुद आसाराम बापू ने ही किया जब कोर्ट में उन्हे पेशी पर लाया गया। जोधपुर सेशन न्यायालय में नियमित पेशी के बाद अपनी बीमारी के बारे में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, सिर में तकलीफ बढ़ गई है. मुझे कैंसर की भी आशंका है।
हालांकि, आसाराम ने अपनी बीमारी के बारे में विस्तार से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि उनके भक्तों को इससे तकलीफ होगी, वे परेशान हो जाएंगे। उधर, उनके स्वास्थ्य की नियमित जांच करने वाले डॉक्टर्स ने आसाराम के कैंसर होने की तमाम आशंकाओं को खारिज कर दिया है। दो साल से आसाराम का उपचार करने वाले आयुर्वेद चिकित्सक अरूण कुमार त्यागी ने भी इस बात साफ इंकार कर दिया है। त्यागी डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के एचओडी है और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद गठित मेडिकल बोर्ड में भी हैं।
मानसिक और शारीरिक रूप से टूट चुके हैं आसाराम
दो साल से लगातार सेंट्रल जेल में आसाराम का उपचार कर रहे चिकित्सक त्यागी की मानें तो आसाराम शारीरिक और मानसिक रूप से बिलकुल टूट चुके हैं। हालांकि, उन्होंने कैंसर जैसी कोई बिमारी होने से इनकार किया है। त्यागी ने बताया कि मुझे नहीं पता कि आसाराम ऐसा क्यों बोल रहे हैं। अभी सात दिन पहले ही चेकअप भी किया लेकिन ऐसा कुछ नही है।