भोपाल। यूं तो भोपाल में गली गली गरबा होता है परंतु भास्कर का 'अभिव्यक्ति गरबा' भोपाल की शान है। जब मैदान में झूमते युवाओं की तस्वीरें ड्रोन के ज़रिये ली गईं, तो सैकड़ों फीट की उंचाई से नज़ारा ऐसा था, जैसे उमंग और उल्लास का सागर हिलोरें मार रहा हो। गरबा की ट्रेनिंग लेकर पहुंचे युवक-युवतियां पूरे जोश के साथ गरबा सर्किल में थिरके।
महीने भर की प्रैक्टिस के बाद पार्टिसिपेंट्स ने कदम से कदम मिलाकर गरबा किया। महोत्सव का यह पहला दिन था। पांच दिनों तक दशहरा मैदान गरबे की थाप पर झूमेगा। स्टेज से म्यूजिक बैंड के भक्ति गीत माहौल को भक्तिमय कर रहे थे। महोत्सव में गरबे के साथ-साथ पार्टिसिपेंट्स ने एक से एक व्यंजनों का भी लुत्फ लिया। महोत्सव की शुरुआत महाआरती से हुई।