नईदिल्ली। उधर ओडिशा में भारत की परमाणु सक्षम लंबी दूरी की मिसाइल 'निर्भय' को दागने की तैयारी कर रही थी और इधर मोदी के सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने बधाईयों की झड़ी लगाने की तैयारी कर रखी थी। मिसाइल दागी भी गई परंतु 12 मिनट बाद पता चला कि वो तो नाकाम हो गई है।
रक्षा मंत्रालय के एक बयान में बताया गया है कि मिसाइल विशेष रूप से तैयार किये गये एक लॅांचर के जरिए आईटीआर के कॉम्पलेक्स 3 से दागी गई। बयान में कहा गया है कि बूस्टर दहन, बूस्टर का अलग होना, पंख का तैनात होना और इंजन का चालू होना सफल रूप से किया गया तथा ‘निर्भय' वांछित क्रूज उंचाई पर पहुंच गया।
इसने बताया कि 700 सेकेंड के सफर के दौरान मिसाइल की सभी उप प्रणालियों ने संतोषजनक ढंग से काम किया और वांछित कार्यों को पूरा किया। हालांकि, 700 सेकेंड के सफर के बाद मिशन नाकाम हो गया। सूत्रों ने बताया कि ठोस रॉकेट मोटर बूस्टर से ऊर्जा प्राप्त मिसाइल की मारक क्षमता 1,000 किलोमीटर से अधिक है. इसमें एक टर्बोफैन इंजन लगा हुआ है जो अति आधुनिक नौवहन प्रणाली से दिशानिर्देशित होता है।