प्रदेश अध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ के भोपाल दौरे का विवरण

प्रिय अतिथि शिक्षक मित्रों प्रणाम, हमारे प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोज जी मिश्रा गत 11 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक भोपाल मे रहे जिसमे वह 11 अक्टूबर शाम को परिवहन मन्त्री भूपेन्द्र सिंह जी से मिले  12 अक्टूबर को पंचायत एवं ग्रामीण मन्त्री गोपाल भार्गव जी से मिले। आगामी 25 अक्टूबर को सागर मे आयोजित संभागीय सम्मेलन मे उपस्थित होने हेतु सहमति ली। दोनो मन्त्री कार्यक्रम मे सम्मिलित होंगे। मिश्रा जी के साथ शैलेन्द्र आचार्य एवं गौरीशंकर पान्डे थे। इसके बाद 13 अक्टूबर को मिश्राजी मंत्रालय मे विभिन्न अधिकारियो से मिले एवं भारतीय मजदूर संघ, राज्य कर्मचारी संघ के पदाधिकारीयो को सागर आमंत्रित किया।

14 अक्टूबर को मुख्यमन्त्रीजी के सलाहकार श्री शिवचौबे जी से मिले जिसमे अपने स्थायित्व हेतु बात रखी जिसमे उनकी ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को 12 माह कार्यअवधि एवं वेतन हेतु मांग पूर्ण कराने हेतु बात करेगे और सम्भवत: मना लेगे।

14 को ही शाम कर्मचारी कल्याण मण्डल के अध्यक्ष राज्यमन्त्री दर्जा प्राप्त श्री रमेशचन्द्र शर्मा से मिलकर सागर कार्यक्रम मे उपस्थित होने की सहमति ली। सागर के कार्यक्रम मे हमारी मांगो के पूर्ण होने की आशा है।

आपका
आशुतोष शर्मा
प्रदेश मीडिया प्रभारी अतिथि शिक्षक संघ मप्र  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!