इंदौर। राजस्थान के एक व्यक्ति ने इंदौर निवासी अपनी पत्नी को कॉलगर्ल बताते हुए फेसबुक पर प्रोफाइल बना डाली।
मामला छोटा बांगड़दा इलाके का है जहां पर एक महिला को कई दिनों से अज्ञात नंबरों से कॉल आ रहे थे। कॉल के साथ साथ बाद में उसे अश्लील मैसेज आना भी शुरू हो गए। महिला ने कई बार आरोपी को फोन पर ही डांटते हुए ऐसा न करने की हिदायत दी लेकिन वो नहीं माना। इस पर परेशान हो कर महिला ने पुलिस का सहारा लिया।
पुलिस ने जब अज्ञात नंबर को ट्रेस करना शुरू किया तो पता चला कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि राजस्थान के बीकानेर में रहने वाला महिला का पूर्व पति राजकुमार शर्मा है। महिला और राजकुमार कुछ समय पहले ही अलग हुए हैं।
पुलिस ने जब और जांच की तो पता चला कि राजकुमार न सिर्फ पीड़िता को कॉल और मैसेज से परेशान करता था बल्कि उसने अपनी पत्नी के नाम से फेसबुक पर एक कॉलगर्ल का अकाउंट बना लिया है। जिस पर वो अपनी और पीड़िता की शादी के बाद ली गई कई पर्सनल फोटोज को एडिट कर उन्हें फेक फेसबुक प्रोफाइल पर डालकर पत्नी को बदनाम करने की कोशिश कर रहा था।