भिंड। आगरा के लिए बस का इंतजार कर रहे एक व्यापारी को कार सवारों ने लिफ्ट दी। फिर चलती कार में एक लाख रुपए नगदी लूटा और कार से नीचे फैंककर फरार हो गए।
कपड़ा व्यापारी राबिन बंसल आगरा जाने के लिए कोतवाली थाना इलाके के इटावा चुंगी पर खड़ा होकर बस का इंतजार कर रहा था। तभी एक स्विफ्ट कार ने व्यापारी को लिफ्ट दी। जिसके बाद थोड़ी दूर जाकर कार में सवार लोगों ने व्यापारी से हथियारों की नोंक पर एक लाख रुपए लूट लिए और उसे चलती कार से बाहर फेंक दिया। घंटों सड़क पर पड़े रहने के बाद स्थानीय लोगों की उस पर नजर पड़ी। जिसके बाद उन्होंने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज पुलिस को इसकी जानकारी दी।
