जबलपुर। पत्रकार को घर बुलाकर तलवारों से हमला करने वाला भाजपा नेता हृदयेश राजपूत गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया था। बचने के लिए वो कभी नागपुर तो कभी अपनी ससुराल में छिप रहा था। वहीं पत्रकार आशीष विश्वकर्मा अब तक बेहोशी की हालत में है।
पुलिस ने हृदयेश की गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपए के इनाम का ऐलान किया था। हालांकि, हमले में सह आरोपी और हृदयेश का भाई नीरज अब भी फरार है। पुलिस अब हृदयेश को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। हृदयेश से पूछताछ में पुलिस को फरार आरोपी नीरज के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने की उम्मीद है।
