जबलपुर। पेड़ लगाकर हजारों रुपए का मुनाफा कमाने का सब्जबाग दिखा कर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी के मामले में नव भारत समूह के एनबी प्लांटेशन की तीन शहरों में स्थित प्रापर्टी हाईकोर्ट के आदेश के तहत जब्त कर ली गई हैं।
कोर्ट के 11 अगस्त 2015 को जारी निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस संबंध में लिक्यूडेटर ने अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार वर्ली मुम्बई के पूनम चेम्बर में स्थित आॅफिस, सीहोर में स्थित भूमि और अरेरा कॉलोनी भोपाल का बंगला जब्त किया गया है।
एमपी हाईकोर्ट के जस्टिस संजय यादव की एकलपीठ में रिपोर्ट को रिकॉर्ड पर लेकर मामले की अगली सुनवाई 30 अक्टूबर निर्धारित कर दी। इस बीच संपत्तियों का मौजूदा बाजार मूल्य तय कर कोेर्ट को अवगत कराने कहा गया है। हाईकोर्ट ने यह भी कहा है कि मुम्बई की संपत्ति की सेलडीड हाईकोर्ट से विधिवत अनुमति लिए बगैर न की जाए ,साथ ही रजिस्ट्रार उस संपत्ति के सिलिसले में बाकी बची औपचारिकता शीघ्र पूर्ण कर जानकारी दें।
माहेश्वरी परिवार ने लगाई करोड़ों की चपत
नव भारत समूह के मुखिया एव पूर्व सांसद प्रफुल्ल माहेश्वरी और उनके सुपुत्र द्वारा एनबी प्लांटेशन की आड़ में किए गए करोड़ों रुपए के घोटाले में पीड़ित लोगों को आज भी न्याय नहीं मिल पाया है। परत दर परत जांच में माहेश्वरी परिवार बहुत चालाकी के साथ आम लोगों को करोड़ों रुपए की चपत लगाकार एनबी प्लांटेशन के डायरेक्टर बोर्ड से गायब हो चुका है।
