ग्वालियर। यहां के एक गांव ने मप्र सरकार और वहां से जनप्रतिनिधियों के गाल पर करारा तमाचा जड़ दिया है। दो ग्रामों को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण सड़क के निर्माण की मांग करते करते थक गए तो खुद ही सड़क बना डाली।
यह सड़क ग्राम छोटे बाबूपुर से भेंगना तक बनाई जा रही है। ग्रामीणों ने अपने निजी ट्रेक्अरों को इसके काम में लगा दिया है। गिट्टी और मुरम डाली जा रही है। सड़क को समतल किया जा रहा है। इस मार्ग के निर्माण होने से छोटा बाबूपुर, अकबई, ठेंठियापुरा के ग्रामीणों को लाभ होगा। सड़क निर्माण में साहब सिंह, मलकीत, सोनू सरदार, बलकार सिंह तथा अन्य क्षेत्रीय ग्रामवासी जुटे हुए हैं। पूर्व में भी दो दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने आपस में पैसा इकट्ठा कर करीब 20 किमी. सड़क का निर्माण कर गड्डे भरवाये थे।
इस तरह की गतिविधियां किसी भी सरकार के लिए शर्मसार करने वाली कही जानी चाहिए। जो सरकार नागरिकों से भरपूर टैक्स वसूल रही है यदि वो सड़कें, अस्पताल और स्कूल भी नहीं बना पाए तो ऐसी सरकार को बेकार कहा जाएगा। ग्रामीणों का यह निर्माण सरकार को शर्मसार करने वाला है।
