ग्वालियर। नकल पर लगाम लगाने के लिए इस बार बोर्ड एग्जाम में किसी भी प्राइवेट स्कूल को एग्जाम सेंटर नहीं बनाने पर विचार किया जा रहा है। अगर ऐसा होता है तो हर प्राइवेट स्कूल के छात्रों को माशिमं की हाईस्कूल व हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा शासकीय स्कूल में ही देनी होगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारी ऐसे प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं और पूरा प्रस्ताव तैयार कर जल्द ही भोपाल मुख्यालय में भेजा जाएगा। अगर इस प्रस्ताव पर आला अधिकारियों की सहमति की मुहर लगी तो छात्रों को बोर्ड परीक्षा शासकीय स्कूलों में बने परीक्षा सेंटर पर ही देनी होगी।
प्राइवेट स्कूलों से लिए जाएगा फर्नीचर
हाईस्कूल व हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा में कोई भी छात्र जमीन पर नहीं बैठेगा। इसके लिए प्राइवेट स्कूलों से फर्नीचर व्यवस्था में सहयोग लिया जाएगा।
फर्नीचर के इंतजाम को पूरा करने के लिए हर प्राइवेट स्कूल से उनके छात्र संख्या के आधार पर संकुल केंद्र के लिए फर्नीचर मांगा जाएगा, ताकि परीक्षा के दौरान हर छात्र टेबल-कुर्सी पर बैठकर ही अपनी परीक्षा दे।
