ग्वालियर। कांग्रेस नेता ब्रजेश शर्मा के घर से उनके पूर्व अकाउंटेंट मोहन अग्रवाल के पुत्र अमित अग्रवाल 28 वर्ष संदिग्ध रूप से गायब हो गया। उनके पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पिता मोहन कुमार को बेटे अमित ने कहा कि कांग्रेस नेता ब्रजेश शर्मा ने अकेले बात करने के लिये बुलाया है। बहन से तीन हजार रूपये लेकर वह ब्रजेश के यहां गया, उसके बाद नहीं लौंटा। उसकी मोटर साइकिल ब्रजेश के घर के बाहर रखी थी, इससे पूर्व ब्रजेश शर्मा ने 7 लाख गवन का आरोप अकाउंटेंट पर लगाते हुये झांसी रोड़ थाने में बंद कराया था। पिता ने अमित को थाने से छुड़वाया और ब्रजेश का पूरा हिसाब निपटाकर नमस्ते कर ली थी। मोहन कुमार का कहना हैं कि ब्रजेश शर्मा ने पुत्र को घर न आने पर अच्छा नहीं होने की धमकी दी थी। पिता दो थानों के बीच में सीमा विवाद में उलझा है। अमित की बाइक पुलिस ने झांसी रोड़ थाने में रख ली है। नेता से पूछताछ नहीं की है।