भोपाल। खबर आ रही है कि ग्वालियर चंबल संभाग में आधा दर्जन से ज्यादा मामलों में फरार वारंटी इन दिनों भोपाल में बिल्डर बनकर घूम रहा है। इतना ही नहीं उसने अपने ही किसी रिश्तेदार की जमीन पर कब्जा कर लिया है और मल्टी का प्रोजेक्ट लांच कर दिया। लोगों को 1 करोड़ रुपए प्रति फ्लेट तक बुक किए जा रहे हैं, जबकि विक्रेता के पास मालिकाना हक ही नहीं है।
प्रोफेसर कालोनी में करीब 22000 स्क्वेयर फिट एरिया में बन रही एक एक मल्टी को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। सूत्रों का दावा है कि यह प्रोजेक्ट पूरी तरह से फर्जी है। इसे जिसने लांच किया है वो खुद आधा दर्जन मामलों में फरार वारंटी है। यह प्रॉपर्टी उसके किसी रिश्तेदार की है, एवं उसने कब्जा कर रखा है। इस प्रोजेक्ट के लिए प्राप्त की गई जरूरी मंजूरियों में भी फर्जी हस्ताक्षरों का उपयोग किया गया है।
सूत्र तो यह भी आरोप लगा रहे हैं कि इस प्रोजेक्ट को राजधानी के 2 आईपीएस अधिकारी संरक्षण दे रहे हैं। क्योंकि उन्हें एक एक करोड़ वाले फ्लेट गिफ्ट करने का वादा किया गया है। इसी के कारण भूमि स्वामी की शिकायतों पर कार्रवाई नहीं हो रही है।
मामले में सही क्या है और गलत क्या यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा परंतु इतना जरूर तय है कि यदि मामला उतना ही पेचीदा है जितना कि बताया जा रहा है तो किसी दूसरे दर्जे के अधिकारी के बस में इसकी जांच तो कतई नहीं हो सकती।