बालाघाट टीआई के खिलाफ डॉक्टरों की हड़ताल

बालाघाट। कोतवाली टीआई अभिषेक गौतम के खिलाफ बालाघाट के डॉक्टरों ने हड़ताल कर डाली। इससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो गईं। मामला एमएलसी को लेकर बुधवार रात हुए विवाद का है। हड़ताली डॉक्टर टीआई को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं।

टीआई का विवाद डॉक्टर अनिल कुमार शाक्य व नर्स वंदना पांडेय के साथ होना बताया गया है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि टीआई ने अभद्र व्यवहार किया या डॉक्टर और नर्स ने, लेकिन हड़ताल डॉक्टरों ने शुरू कर दी।

गुरुवार को कोतवाली टीआई को हटाने की मांग करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर चले गए। इस प्रदर्शन को उग्र होता देख सीएसपी एचपी तेकाम व एसडीएम डीएस परस्ते मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने सीएस डॉक्टर संजय धबड़गांव से शांति वार्ता कर प्रदर्शन का समाप्त करने आवश्यक जांच कराने का आश्वासन दिया। सुबह 11 बजे हड़ताल वापस ले ली गई। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !