भोपाल में अश्फाकउल्ला खां साहब की जयंती मनाई

भोपाल। राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में स्वतंत्रता सैनानी शहीद-ए-आजम जनाब अश्फाकउल्ला खां साहब की जयंती मनायी गयी। खास बात ये थी कि इस मौके पर सभी धर्मों के लोगों ने एकजुट होकर एकता का संकल्प लिया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में म.प्र वक्फ बोर्ड के चैयरमैन शोकत मोहोम्मद खान, आम अदमी पार्टी के राष्ट्रय प्रवक्ता अक्षय हुंका, मुख्य प्रवक्ता शहनशाह आलम एंव समाजिक कार्यकर्ता सैयद आबिद हुसैन और भोपाल वासियों ने हिस्सा लिया।

सामाजिक कार्यकर्ता आबिक हुसैन ने बताया कि ये आयोजन देश में दोस्ती, अमन और भाईचारे को बरकरार रखने के लिये किया जा रहा है। उन्होंने देश में एकता का उदाहरण देते हुए राम-रहीम और राम प्रसाद बिसमिल्ला और अशफाक उल्ला खाँ के नाम भी लिये। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार राम प्रसाद बिसमिल्ला और अशफाक उल्ला खाँ ने मिलकर देश को आजाद कराने में अपना बलिदान दिया वैसे ही आज भी देश में शांति के लिए दोस्ती और भाईचारे की आवश्यकता है।

शाहनशाह आलम ने कहा कि अश्फाक उल्ला की कुर्बानी देश के युवाऔ के लिये एक आर्दश है। हम अपने देश की एकता एंव अखड़ण्ता शांति बनाये रखनी चाहिये। उन्होंने कहा कि आज अपने युवाओं को जरुरत है कि वह अपने इतिहास को पढ़े और शहीदों की कुर्बानी को गर्व से याद करे।

इस कार्यक्रम में भोपाल के आम आदमी पार्टी के सचिव फराज खान, शमीम खान तनवीर जमा, अरविन्द कुमार, मिनहाज आलम, गुड्डु भाई, फैजैन अंसारी, डाँ अब्दुल हामिद अमीन रजा , फिरोज भाई , और भोपाल के समस्त रहवासी उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!