भोपाल। जीवन के तमाम झांझावतों में सरल रहने वाले दिग्विजय सिंह आज काफी गुस्से में दिखाई दिए। उन्होंने एक सुरक्षाकर्मी पर हाथ तक उठा दिया। अब मामला जांच की जद में आ गया है। सुना है एफआईआर की तैयारी चल रही है।
गुरुवार को दिग्विजय सिंह अपने समर्थकों के साथ मध्यप्रदेश विधानसभा में फ़र्ज़ी नियुक्ति के मामले में अपना बयान दर्ज कराने जहांगीराबाद थाने अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे, उसी दौरान की यह घटना है। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि दिग्विजय ने सुरक्षाकर्मी को थप्पड़ मारा था या फिर कॉलर पकड़ कर ही छोड़ दिया था।
वहीं पीड़ित सुरक्षाकर्मी ने इस मामले में डीआईजी स्तर पर शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पीएचक्यू ने इस मामले को लेकर सीएसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराने का आश्वासन दिया है। पुलिस अब घटना स्थल पर मौजूद न्यूज चैनल के पत्रकारों के वीडियो फुटेज से साक्ष्य जुटा रही है। अगर यह मामला सिद्ध हो जाता है, तो पुलिस दिग्विजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर सकती है।
