भोपाल। मप्र के प्राइवेट अस्पतालों की प्राइज लिस्ट अब आॅनलाइन कर दी गई है। इसमें डॉक्टर की फीस से लेकर वो सारी जानकारियां दर्ज हैं जिसमें आपका पेसा खर्च होने वाला है।
पहले चरण में भोपाल के 70 नर्सिंग होम और क्लीनिक्स की जानकारी अपलोड की जा चुकी है। मरीज और उनके परिजन भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत किसी भी जिले के डॉक्टर और हॉस्पिटल को सर्च कर सकेंगे। ई-डायरेक्टरी में 30 सेक्शन में डेटा अपलोड किया गया है। इसमें एलॉपैथी, आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग, नेचुरोपैथी और सिद्धा पैथी के हॉस्पिटल और उनके इलाज संबंधी खर्चाें की जानकारी दी जा रही है।
सभी पैथियाें के नर्सिंग होम, क्लीनिक और लेबोरेटरी के लिए नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। पूरे प्रदेश के एक हजार से ज्यादा अस्पतालों की जानकारी इस पर उपलब्ध होगी।
इससे क्या फायदा?
यह आम शिकायत रही है कि निजी हॉस्पिटल और नर्सिंग होम संचालक नोटिस बोर्ड पर रेट लिस्ट नहीं लगाते। ऐसे में मरीज और उनके परिजनों को इलाज के खर्च की जानकारी ही नहीं मिल पाती। अब मरीज अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही हॉस्पिटल को चुन सकेंगे। वेबसाइट पर संबंधित हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ की जानकारी भी रेट लिस्ट के साथ रहेगी। इससे नर्सिंग होम संचालक विजिटिंग और ऑन कॉल डॉक्टर के नाम पर मनमानी फीस नहीं ले पाएंगे।
ज्यादा फीस ली तो क्या?
यदि कोई हॉस्पिटल किसी भी मरीज से वेबसाइट पर घोषित पैकेज से ज्यादा फीस वसूलता है तो उनका रजिस्ट्रेशन दो हफ्ते के लिए सस्पेंड किया जाएगा। इसके लिए मरीज अथवा उसके अटेंडर को सीएमएचओ को लिखित में शिकायत करना होगी।
आॅनलाइन सर्च करने के लिए यहां क्लिक करें
