ग्वालियर। यूं तो व्यापारियों को शांत स्वभाव का माना जाता है परंतु जब बात चुनाव की हो तो सिद्धांत बदल ही जाते हैं। ग्वालियर में चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में भी जमकर संघर्ष हुआ। मतपेटी लूट ली गई, मतपत्र फाड़े, मौजूद पुलिस व मीडियाकर्मियों के साथ मारपीट कर दी गई। अंतत: लाठीचार्ज के बाद मामला शांत हो सका।
चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में दो मुख्य प्रतिद्वंदी क्रिएटिव हाउस और व्हाईट में कड़ी टक्कर थी। जिससे चुनाव के बाद हुई मतगणना के दौरान झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों ने मत पेटी लूटी और पर्चे फेंक दिए। वहां मौजूद लोगों ने मीडियाकर्मियों और पुलिस वालो से भी झूमाझटकी कर दी। जिसके बाद चुनाव अधिकारी ने चुनाव निरस्त कर दिया।
घटना के बाद क्रिएटिव हाउस और व्हाईट हाउस के पदाधिकारी इंदरगंज थाने पहुंच गए। दोनों ने ही एक दूसरे के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई है।