भोपाल। मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण यादव ने इशारों इशारों में शिवराज सिंह पर तीखा हमला किया है। उन्होंने कहा कि मप्र में बंटी और बबली की सरकार है।
यादव ने कहा कि प्रदेश में अभी तक 90 से ज्यादा किसान कर्ज में डूबकर आत्महत्या कर चुके हैं। आंकड़े बताते हुए कहा कि 1 से 10 अक्टूबर तक 40 किसान मौत को गले लगा चुके हैं। यही नहीं प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बंटी और बबली सरकार चला रहे हैं।