इंदौर। यहां होने जा रहे भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच में इंदौर के बाला साहेब कैलाश विजयवर्गीय को ही टिकिट नहीं मिल पाए। एमपी क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हे सपष्ट रूप से इंकार कर दिया। अंतत: उन्होंने अपने समर्थकों से फेसबुक पर माफी मांगी। याद दिला दें कि इंदौर में जब जब इंटरनेशनल क्रिकेट हुआ कैलाश विजयवर्गीय ने हमेशा अपने समर्थकों के साथ जाकर क्रिकेट देखा है। इस बार भी उनसे यही उम्मीद की जा रही थी।
कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक और ट्विटर के जरिए कार्यकर्ताओं को संदेश दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, 'जब भी इंदौर में क्रिकेट मैच हुआ है, मैंने स्टेडियम में कार्यकताओं के साथ ही मैच देखा है। इस बार मध्यप्रदेश क्रिकेट एशोसिएशन ने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के टिकट देने में असमर्थता व्यक्त की है। मैं सभी कार्यकर्ताओं से क्षमा प्रार्थी हूं।'
उन्होंने फेसबुक पर यह भी लिखा, 'बिहार चुनाव में व्यस्त होने के कारण में भी मैच देखने नहीं आ पाऊंगा, मेरा परिवार भी घर बैठकर मैच देखेगा. सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि आप लोग भी घर बैठकर ही टेलीविजन पर मैच का आनंद लें।