इंदौर। अपनी दीदी के यहां मेहमानी करने आई एक गूंगी बहरी नाबालिग लड़की से पड़ौसी ने आधीरात को उस समय रेप कर डाला जब परिवार के सारे लोग इमरजेंसी के चलते अस्पताल गए थे और पड़ौसियों को घर में अकेली गूंगी बहरी लड़की की रक्षा के लिए बोल गए थे।
राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार यह घटना भीम नगर मल्टी की है। यहां पर एक परिवार में 14 साल की मूक-बधिर किशोरी अपनी बड़ी बहन के घर आई हुई थी। बहन के बच्चे की तबीयत खराब होने की वजह से सोमवार देर रात को बहन और जीजा उसे अस्पताल ले कर गए। वहीं घर की देखरेख करने के लिए वो किशोरी को वहीं छोड़ गए।
उनके जाने के बाद रात करीब 12:30 बजे पड़ोस में ही रहने वाला 28 वर्षीय सनी साक्टे उनके घर आया और दरवाजा खट खटाने लगा। जब किशोरी ने दरवाजा खोलकर इशारों में उससे आने की वजह पूछी तो सनी उसे धक्का देते हुए अंदर घुस आया और रेप कर डाला।