अमित शर्मा/झाबुआ। ग्राम बोरिया में चल रहे गरबा में नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने जमकर हंगामा मचाया। उन्हें रोकने आए सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ मारपीट भी कर डाली।
ग्रामीणों द्वारा पुलिस अधीक्षक को सौपे आवेदन में बताया कि 14 अक्टूबर की रात्री 9 बजे ग्रामबोरिया में गरबें का आयोजन हो रहा था, गरबे में महिलायें, बुजुर्ग व बच्चें भजन कर रहे थे उसी समय आरक्षक रूपसिंह मंडलोई व दिनेश धुंद दोनों नशे में धुत्त होकर आए एवं हंगामा करते हुए आयोजकों से शराब के लिए पैसों की मांग करने लगे। यह देख ग्रामीण भी आक्रोशित हो गए और मामला पुलिस चौकी प्रभारी तक पहुंचा। वहां आरक्षकों को मेडिकल भी कराया गया परंतु इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई।