दिग्विजय सिंह की पूछताछ के लिए जबर्दस्त तैयारियां

भोपाल। विधानसभा भर्ती घोटाले में तलब किए गए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से पूछताछ के लिए जबर्दस्त तैयारियां की जा रहीं हैं। यह पूछताछ केवल औपचारिकता नहीं होगी बल्कि इसी पूछताछ पर तय होगा कि यह मामला किस दिशा में जाने वाला है।

पूछताछ से पहले जस्टिस शचीन्द्र द्विवेदी कमेटी की रिपोर्ट को आधार बनाकर 1993 से 2003 के बीच हुई तमाम नियुक्तियों के दस्तावेज पलटे जा रहे हैं। रिपोर्ट में 157 नियुक्तियों पर उंगली उठाई गई है। पुलिस इन दस सालों में हुई हर स्तर की भर्ती का ब्योरा सचिवालय से ले चुकी है। इसी आधार पर सुरक्षा शाखा में पदस्थ 9-10 कर्मचारियों से पूछताछ की गई थी, ये सभी राघौगढ़ और रीवा से जुड़े हैं। बताते हैं कि इन लोगों ने नौकरी के लिए विधिवत आवेदन तक नहीं किया था। अब पुलिस दिग्विजय से इन्हीं नियुक्तियों पर सवाल करेगी। बताया जा रहा है कि संविलियन को लेकर कैबिनेट के अनुमोदन के विषय में दस्तावेज दिखाकर बात की जाएगी। उधर, नगर पुलिस अधीक्षक सलीम खान का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिंह को 15 अक्टूबर को कथन के लिए बुलाया गया है। तभी बाकी स्थितियां साफ होंगी।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !