दिग्विजय सिंह की पूछताछ के लिए जबर्दस्त तैयारियां

भोपाल। विधानसभा भर्ती घोटाले में तलब किए गए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से पूछताछ के लिए जबर्दस्त तैयारियां की जा रहीं हैं। यह पूछताछ केवल औपचारिकता नहीं होगी बल्कि इसी पूछताछ पर तय होगा कि यह मामला किस दिशा में जाने वाला है।

पूछताछ से पहले जस्टिस शचीन्द्र द्विवेदी कमेटी की रिपोर्ट को आधार बनाकर 1993 से 2003 के बीच हुई तमाम नियुक्तियों के दस्तावेज पलटे जा रहे हैं। रिपोर्ट में 157 नियुक्तियों पर उंगली उठाई गई है। पुलिस इन दस सालों में हुई हर स्तर की भर्ती का ब्योरा सचिवालय से ले चुकी है। इसी आधार पर सुरक्षा शाखा में पदस्थ 9-10 कर्मचारियों से पूछताछ की गई थी, ये सभी राघौगढ़ और रीवा से जुड़े हैं। बताते हैं कि इन लोगों ने नौकरी के लिए विधिवत आवेदन तक नहीं किया था। अब पुलिस दिग्विजय से इन्हीं नियुक्तियों पर सवाल करेगी। बताया जा रहा है कि संविलियन को लेकर कैबिनेट के अनुमोदन के विषय में दस्तावेज दिखाकर बात की जाएगी। उधर, नगर पुलिस अधीक्षक सलीम खान का कहना है कि पूर्व मुख्यमंत्री सिंह को 15 अक्टूबर को कथन के लिए बुलाया गया है। तभी बाकी स्थितियां साफ होंगी।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!