भोपाल। 13 अक्टूबर को सूरज नगर में रहने वाले कन्हैया सेन ने शराब के नशे में पत्नी सूरजा पर मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग के हवाले कर दिया। पीड़िता को 70 फीसदी झुलसी अवस्था में इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने चार दिन बाद पीड़िता के बयान के आधार पर पति कन्हैया के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है।
हबीबगंज पुलिस थाने के पास एक होटल में काम करने वाला सूरज 13 अक्टूबर की रात को शराब के नशे में घर पहुंचा था। सूरजा ने अपने बयान में कहा कि खाना परोसते ही कन्हैया नाराज हो गया। वह सब्जी की जगह नॉनवेज खाने की बात जिद करने लगा। आरोप है कि इनकार करने पर आक्रोशित होकर उसने पत्नी को जिंदा जला दिया।
सूरजा का हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक सूरजा करीब 70 फीसदी तक झुलस गई है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। रातीबड़ पुलिस के मुताबिक पीड़िता के बयान के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।