हरिद्वार। बाबा रामदेव के उत्तराखंड स्थित पतंजलि योगपीठ में रहकर पढ़ाई कर रहा एक युवक रहस्यमयी ढंग से लापता हो गया। कुछ समय पहले तक वो हॉस्टल में था और फिर अचानक गायब हो गया। वो मात्र 25 दिन पहले ही यहां दाखिला लेकर आया था। योगपीठ में वह ब्लॉक 41 में रहता था। योगपीठ प्रशासन ने बताया कि शुक्रवार से ही युवक लापता है।
हॉस्टल के दूसरे लड़कों ने बताया कि जब उन्होंने छात्र को कमरे में नहीं देखा को वार्डन को इसकी सूचना दी। पहले तो हॉस्टल में ही छात्र को काफी ढूंढा गया, लेकिन उसका पता नहीं चला. इसके बाद योगपीठ के दूसरे कर्मचारियों को उस छात्र को ढूंढने में लगाया गया। इसके बाद भी छात्र का पता नहीं चलने पर उसके पिता को इसकी सूचना दी गई। शनिवार को योगपीठ पहुंचे छात्र के पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
मालूम हो कि योग गुरु रामदेव के पतंजलि विद्यालय में पढऩे वाली योग साईंस की एक छात्रा भी पहले लापता हो चुकी है। वह छात्रा दिल्ली की रहने वाली थी और अगस्त 2013 में यहां दाखिला लिया था।
