जबलपुर: वाहनों में लगाई आग, फायरिंग, लाठीचार्ज, 6 घंटे बंद रहा हाईवे

सिहोरा/जबलपुर। सिहोरा से करीब 12 किमी दूर गुरूवार देर शाम गोसलपुर थाना में चल समारोह के दौरान एक बेलगाम 407 ट्रक ने करीब 1 दर्जन से अधिक लोगो को घायल कर दिया। तांडव मचाता हुआ ट्रक करीब 2 किमी तक भीड को रौगते हुए बरनू तिराहे में खडे ट्रेक्टर में जा घुसा। हादसे में 6 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।जिसके बाद गुस्साई भीड ने सडक पर जाम लगा दिया। बाद में पुलिस वाहनों पर पथराव कर आग लगा दी।

संवाददाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार गोसलपुर में शाम 7 बजे सभी लोग दशहरा चल समारोह के लिये प्रतिमायें लेकर निकल ही रहे थे कि सिहोरा की तरफ से आ रहे ट्रक क्रमांक एम.पी.20 जी.6530 के चालक ने शराब के नशे धुत वाहन चलाते हुए भीड को कुचलते हुए भागा जो थाना के आगे बरनू तिराहे में खडे ट्रेक्टर को जोरदार टक्कर मारी जिसमें गाडी बंद हो गई और आरोपी ड्रायवर ट्रक छोड भाग गया।

पुलिस ने ने वाहन अपने कब्जे में लिया ही था कि मृतकों की परीजनों समेत स्थानीय भीड अक्रोशित हो गई और पुलिस के साथ मारपीट की जिसके बाद भीड ने अपना गुस्सा दिखाते हुए पुलिस के खिलाफ नारे बाजी करते हुए पुलिस का विरोध जताया। मृतकों में शनी जैन(22),राम मिलन कोरी(50),पप्पू अग्रवाल(40),पंकज पांडे (39),गिरजा बाई बर्मन(55),की मौत हो गई। इसके अलावा करीब 20 लोग घायल हुए।

आक्रोषित लोगो ने दर्जनो वाहन फूंके
घटना के बाद आक्रोषित भीड ने पुलिस के वाहनो सहित करीब दर्जन भर से अधिक वाहन फूंक डाले। एसडीएम,एसडीओपी,मझगवां,गोसलपुर थाना सहित अनेक निजी वाहनों को गुस्साई भीड ने आग के हवाले कर दिया।आग पर काबू पाने पहूॅचे दमकल वाहन के कांच तोड दिये। जबलपुर से पहुॅचे एडिसनल एस.पी. की गाडी में भी पथराव किया । जबलपुर से आग बुझाने पहुॅचे दमकल वाहन के भी कांच तोड डाले। वहीं वीडियो बना रहे मीडिया कर्मी के फुटेज डिलीट करवाये तब जाने दिया।

पुलिस ने घेरा गोसलपुर
गुस्सायी भीड को देखते हुए सिहोरा में मौजूद पुलिस बल  ने तत्काल गोसलपुर को अपने कब्जे में लेने का प्रयाष किया तो भीड ने उन पर पथराव चालू किया। जिसके बाद जबलपुर से अतरिक्त पुलिस बल एवं दमकल वाहन बुलाया गया।  करीब 500 की तादात में पुलिस ने गोसलपुर का चप्पे चप्पे पर मोर्चा सम्भाला।

करीब 6 घंटे जाम में फंसे रहे वाहन
आगजनी और पथराव के चलते एन.एच.7 पर करीब 6 घंटे तक पूरी तरह से आवागवन बाधित रहा। गांधीग्राम से लेकर जुझारी तक दोनों तरफ करीब 7 किमी तक वाहनों की लम्बी कतार लग गई। स्थिती गंभीर होते देख जबलपुर से  भारी पुलिस बल रात करीब 11 बजे गोसलपुर पहुॅचा तथा भीड को नियंत्रित करने आंसू गैस के गोले तथा हवाई फायर किया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!