भोपाल। प्रसन्ना पर्पल ने बीसीएलएल को एक नोटिस देकर एसआर 6 रूट की 10 बसों का संचालन अचानक बंद कर दिया। अब अयोध्यानगर से एमपी नगर तक के लिए कोई डायरेक्ट कंवेंस नहीं है। जिससे इस इलाके के 6000 अपडाउनर्स परेशान हो रहे हैं।
गौरतलब है कि सप्ताह भर पूर्व भेल क्षेत्र में बस ड्राइवर और कंडक्टर की कुछ लोगों ने बुरी तरह मारपीट की थी, जिसकी शिकायत भी बस ऑपरेटर ने पिपलानी थाने में कराई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि विजय मार्केट, बोर्ड ऑफिस आदि स्टापों पर इन बस को रुकने नहीं दिया जाता। रुकने के दौरान अवैध संचालन करने वाले लोग ड्राइवर कंडक्टर से मारपीट करते हैं।
इन रूट के यात्रियों को परेशानी
अयोध्या नगर, रत्नागिरी बायपास, विजय मार्केट, कैरियर कॉलेज, अन्ना नगर, आईएसबीटी, बोर्ड ऑफिस चौराहा, वल्लभ भवन, विधानसभा, बिड़ला मंदिर से होते हुए न्यूमार्केट तक।
