3 दर्जन गुंडों के साथ घर में घुसा आबकारी अधिकारी

ग्वालियर। आबकारी विभाग मप्र के नीरज त्रिवेदी प्रभारी डबरा और एडीओ दिनेश श्रीवास्तव ने डबरा एक्साइज विभाग के करीब आधा दर्जन जवानों और करीब तीन दर्जन बाहरी व्यक्तियों के साथ अवैध बंदूकों हथियारों से लैस होकर गुरूद्वारा रोड़ डबरा पर स्थित प्रकाश टाॅकीज के संचालक प्रमोद शिवहरे के घर बिना वारंट घुसकर अवैध शराब बेचने के आरोप में छापा मारा।

एक्साइज पुलिस के साथ आये बाहरी ठेकेदार के लोगों ने जमकर तोड़फोड़ की, बंदूक चमकाई। मालिक पुत्र अर्जुन और करन की मारपीट की। सीसीटीबी कैमरे तोड़ दिये और गाली-गलौज कर जान से मारने की भी धमकी दी। पत्रकारों को अर्जुन शिवहरे, करन शिवहरे ने बताया कि स्काॅर्पियो एमपी 07 सीसी 0993 और एक अन्य गाड़ी तथा अन्य मोटर साइकिलों से तीन दर्जन से अधिक युवक अचानक एक्साइज पुलिस के साथ आये और अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाया।

टाॅकीज संचालक प्रमोद द्वारा मना करने पर जबरन टाॅकीज और घर में घुसकर एक्साइज पुलिस प्रायवेट लोगों ने तलाशी के नाम पर तोड़फोड़ की। गेट पर लगे, सीसीटीबी कैमरे तोड़ दिये। एक कैमरा हमलावरों की नजर में नहीं आ पाया, जिससे उनकी पूरी घटना रिकाॅर्ड हो गई।

पत्रकारों को बताया गया कि हमलावर शराब ठेकेदार के आदमी थे, जो जबरन तीन पेटी शराब टाॅकीज परिसर में रखते हुये कैमरे में रिकाॅर्ड किये हैं, उक्त शराब प्रकरण में फंसाने के लिये रखी जा रही थी। शिवहरे ने बताया कि एक्साइज विभाग के अधिकारी नीरज त्रिवेदी को भी मुंह में लाठी शराब ठेकेदारों द्वारा मारते हुये लगी है। जो कैमरे में कैद है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!