इंदौर। लक्ष्मी विलास बैंक में संचालित एक व्यापारी का आॅनलाइन अकाउंट हैक कर लिया गया और उसमें से 25 लाख रुपए ट्रांसफर भी कर दिए गए। पूरा खुलासा तो तब हुआ जब साइबर क्राइम से जांच शुरू की।
काइम ब्रांच के एएसपी विनय प्रकाश पाल के अनुसार लक्ष्मी विलास बैंक के ग्राहक मुर्तजा जावदवाला द्वारा ई-बैंकिंग सेवा का उपयोग ज्यादातर किया जाता है। बीते 23 सितंबर को बैंक को मुर्तजा के नाम का एक ई-मेल मिला। इसमें मुर्तजा का आरटीजीएस फॉर्म व एक चेक की स्केन की हुई कॉपी भी थी। बैंक ने आईसीआईसीआई बैंक के देवरिया यूपी के खाता धारक विवेक सिंह के खाते में 15 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए थे। उसी शाम जब रुपए के ट्रांजेक्शन की सूचना मुर्तजा को मोबाइल पर एसएमएस से मिली, तो मुर्तजा ने बैंक को बताया कि उसने न तो ऐसा कोई ई-मेल भेजा था और न ही कोई चेक व फॉर्म प्रेषित किया था।
इस सूचना के बाद बैंक अफसरों के भी होश उड़ गए। व्यापारी मुर्तजा के बैंक खाते की बारीकी से जांच की गई, तो पता चला कि इस तरह की ठगी 16 सितंबर को भी मुर्तजा के साथ हो चुकी है। उसके नाम से एक फर्जी ई-मेल मिला। उसमें आईसीआईसीआई बैंक मुंबई वेस्ट के खाताधारी अजय पिता महेश जैन को 10 लाख रुपए से अधिक राशि ट्रांसफर कर दी गई थी।