ग्वालियर संभाग में एक साथ 3 किसानों की मौत

ग्वालियर। ग्वालियर संभाग में एक ही दिन में 3 किसानों की मौत का समाचार आया है। सभी मौसम की मार से पीड़ित थे। हालांकि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह किसान प्रिय बयान दे रहे हैं और नंदकुमार सिंह चौहान के कड़वे प्रवचन भी जारी हैं परंतु किसान के पास उम्मीद की आखरी किरण भी शेष नहीं रह गई है।

डबरा में सदमे से मर गया बच्चू
डबरा भितरवार ब्लाॅक के दुबहा गांव के कृषक बच्चू परिहार 55 पुत्र तुलसी परिहार की खेत में फसल खराब होने पर सदमे से मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि किसान शाम को खेत में फसल देखने गया था, जब वापिस घर लौटा तो सदमे में मौत हो गई। मृतक पर जिला सहकारी बैंक का डेढ़ लाख का कर्ज भी बताया जाता है। फसलों में पानी न मिलने से धान, उड़द और तिली की फसल खराब होने की बजह से उसकी सदमे में मौत हो गई।

बांध के पास मिली बहादुर की लाश
दूसरी घटना में श्योपुर, विजयपुर थाना क्षेत्र के बैनीपुरा गांव में बारदा बांध के पास बहादुर पुत्र माणिक धांकड़ उम्र 60 वर्ष निवासी बैनी पुरा का शव बारदा बांध पर पड़ा मिला। किसान की मौत कर्ज लेकर तैयार की गई फसल का बर्बाद होने से बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार किसान की मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

शिवपुरी में रेल के आगे कूद गया राजकुमार
लगातार तीन साल से खराब हो रही फसल के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे कोलारस विकासखंड के ग्राम पचावली निवासी राजकुमार दांगी ने बदरवास में ईसुरी के पास रेल से कटकर आत्महत्या कर ली। उसके ताऊ खलक सिंह ने बताया कि राजकुमार ने 9 बीघा में सोयाबीन लगाया था, जिसमें से मात्र 2 क्विंटल उपज निकली। लगातार तीन साल से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!