भोपाल। भाजपा के शाहजी दीपावली के बाद 2 दिन मप्र में गुजारेंगे। वो ग्रामोदय विश्वविद्यालय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे विभिन्न सेवा के प्रकल्पों का अवलोकन करेंगे फिर 14 नवम्बर की शाम भोपाल आ जाएंगे।
राजधानी में रात्रि विश्राम कर अगले दिन वह होशंगाबाद जाएंगे और शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। होशंगाबाद के सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने शहीदों की स्मृति में उनके परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया है।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने बताया कि उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यक्रम की फोन पर सूचना मिली है। अधिकृत कार्यक्रम आना अभी बाकी है।