किसान की मौत पर प्रदर्शन कर रहे पूर्व विधायक सहित 25 के खिलाफ FIR

सुठालिया। सुठालिया थानांतर्गत ग्राम गागोहोनी के 60 साला किसान अमर सिंह पिता किशनलाल की आत्महत्या के बाद सुठालिया में किये गए चक्काजाम और प्रदर्शन मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक पुरुषोत्तम दांगी, पूर्व नपा अध्यक्ष पति मोहन लोधी, पूर्व जनपद अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह सहित करीब 25 नेताओं के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग एंव नागरिक सुविधाओं में खलल डालने के प्रकरण दर्ज कर लिया। 

प्रशासन का कहना है कि किसान ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की थी जबकि आरोपीगण इसे सोयाबीन की तबाही की वजह से आत्महत्या बताकर राजनीति कर रहे थे। प्रशासन के मुताबिक मृतक अमर सिंह के पुत्र और परिवार में विवाद चल रहा था। इस आशय की लिखित रिर्पोट भी दर्ज कराई गयी थी। ग्राम चैकीदार ने भी पारिवारिक कलह के तनाव की वजह से अमर सिंह द्धारा कारयराना कदम उठाना बताया। 

कांग्रेस के मुताबिक मृतक ने करीब 05 लाख के कर्जे के तनाव से पीडित होकर आत्महत्या की। कांग्रेस ने 10 लाख मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाने की मांग के समर्थन में मृतक की लाश सडक पर रख कर प्रदर्शन किया था। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!